Uttarakhand News….NDS में छात्राओं ने जाने सर्वाइकल कैंसर के कारण|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। राष्ट्रीय सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में गोष्ठी आयोजित हुइंर्। गोष्ठी में 09 से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को मासिक धर्म और सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी गई।

एम्स की चिकित्सक डॉ. विजयलक्ष्मी और वसुंधरा संस्था की अध्यक्ष प्रियंका नेगी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सर्वाइकल कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने समय पर जांच और एचपीवी वैक्सीन को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, चार्ट और वीडियो के माध्यम से विषय को सरल रूप में समझाया गया। बालिकाओं से अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। समापन पर छात्राओं ने स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण का संकल्प लिया।
