Doon News…PM के शिलान्यास वाली योजनाओं की CS ने जानीं प्रगति |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न अवसरों पर शिलान्यास की गई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उनका लोकार्पण नहीं हुआ है, उनका शीघ्र लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को इनका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। साथ ही गतिमान परियोजनाओं में विभागों को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में एक से अधिक विभाग जुड़े हैं, वे आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का समाधान कर समय पर कार्य पूर्ण करें। नियोजन विभाग को प्रधानमंत्री के शिलान्यास से संबंधित सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए।

वहीं, लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना को लेकर मुख्य सचिव ने एमडी यूजेवीएनएल को केंद्रीय जल आयोग को शीघ्र डिजाइन एवं शेड्यूल उपलब्ध कराने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न विभागों की कुल ₹22,015.76 करोड़ लागत की 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनमें से 18 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जिनमें 6 का लोकार्पण हो चुका है, जबकि 12 का लोकार्पण अभी शेष है। शेष 73 परियोजनाओं पर कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है, जिनमें से अधिकांश के मार्च 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है।

ad12

बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा, सचिव नीतेश कुमार झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, युगल किशोर पंत, अपर सचिव विनीत कुमार, नवनीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *