Uttarakhand News…सीएम ने खटीमा को दी ₹33.36 करोड़ की सौगात |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की 09 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें जिला विकास प्राधिकरण की ओर से ₹11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व पर ₹11 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड से क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी। इससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार खटीमा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण फिर से प्रारंभ कर पूरे तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान करने की दिशा में कार्य किया है। क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स के सेटेलाइट सेंटर की स्थापना करने के साथ-साथ खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के माध्यम से इस पूरे क्षेत्र के विकास को गति देने का प्रयास भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट हाईटेक बस अड्डे का नाम महाराणा प्रताप के नाम रखने पर सीएम का आभार जताया। कहा की सीएम के कार्यों व निर्णयों का देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, नगरपालिका के वार्ड नंबर सात व आठ में  ₹48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टैंक, पाइप लाइन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत ₹490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व ₹359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलिगंज की ओर ₹225.62 लाख लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

खटीमा क्षेत्र में ₹499.65 लाख की लागत से 300 नग हैंडपम्प स्थापना कार्य, ₹29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, ₹24.50 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण व ₹95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नानकमत्ता में बालाजी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा में सौंदर्यीकरण व पुनःनिर्माण कार्य किया जाएगा। देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। सोनूखरी-किशनपुर-बरकीडांडी-कैथुला-टुकड़ी मार्ग का हॉटमिक्स सड़क का कार्य किया जाएगा।

ad12

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, पालिकाध्यक्ष खटीमा रामेश चंद्र जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, मंजीत सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, महामंत्री रमेश जोशी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *