Uttarakhand News…कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी न्याय की लड़ाईः हरीश रावत |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में न्याय तब तक अधुरा है, जब तक कथित वीआईपी पर सीधा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है।

शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में रेलवे रोड से गांधी स्तंम्भ त्रिवेणीघाट तक ’अंकिता भंडारी को न्याय दो पदयात्रा’ निकाली। रावत ने भाजपा सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में जांच से भागने का आरोप लगाया। कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना प्रदेश की अस्मिता का सवाल है। जब तक असली गुनहगार सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक कांग्रेस न्याय की लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी।

उन्होंने कहा कि कहा कि इस प्रकरण में सीबीआई की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। ताकि किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप की गुंजाइश न रहे।

पदयात्रा संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आमजन सड़क पर उतर चुका है। यह पदयात्रा उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान की आवाज़ है।

ad12

पदयात्रा में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, विजयपाल पंवार, गोकुल रमोला, विजयपाल सिंह रावत, दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, विवेक तिवारी, प्यारेलाल जुगरान, मधु जोशी, पुष्पा मिश्रा, रवि कुकरेती, मनोज गुसाईं, भगवती सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, कमलेश शर्मा, रोहित नेगी, आशा सिंह चौहान, अनुष्का गुलियाल, जगजीत सिंह जग्गी, रोहित नेगी, जितेन्द्र रांगड़, प्रताप सिंह पोखरियाल, निर्मल रांगड़, सूरज भट्ट, चन्द्रकांता जोशी, लाजवंती भंडारी, उषा भंडारी, कृष्णा खत्री, मधु मिश्रा, रवि राणा, हरभजन चौहान, बृजभूषण बहुगुणा, भूपेन्द्र राणा, धर्मेंद्र कुमार, कमल राणा, हीरा सिल्सवाल, टीटू राणा, बीएस पयाल, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, कमल रावत, राजेन्द्र तिवारी, परमेश्वर राजभर, जतिन जाटव, अमित शाह, मुकेश जाटव, विजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, सरोजनी थपलियाल, अभिनव मलिक, सूरत कोहली, मानव रावत, आदित्य भट्ट, प्रियांशु नेगी, उत्कृष्ट रावत, पंकज सिंह, सचिन भारद्वाज, मनीष पोखरियाल, विशाल, रुपेंद्र रमोला, हिमांशु पुंडीर, अमन रावत नीता, राधा बिष्ट, पुष्प रावत, विधाता रावत, सुशीला रावत, वंदना, सुनीता, रामी बिष्ट, मीना बिष्ट, रेखा राणा नेत्रपाल शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, संजय कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *