Pauri News…राहु मंदिर को मिलेगा नया और भव्य स्वरूप|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। राहु मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक व पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को राहु मंदिर परिसर में निर्माण व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता व व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही सभी कार्यों को तय समय-सीमा और गुणवत्ता से पूरा करने को कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व निरीक्षण के पश्चात मंदिर के समग्र जीर्णोद्धार व विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई गई थी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की गई। इसके बाद सभी संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर मंदिर के स्वरूप, सुविधाओं और विकास की दिशा पर विस्तृत चर्चा की गई। अभियंताओं की टीम द्वारा कई चरणों में तकनीकी निरीक्षण व आकलन कर उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की गई, जिसके उपरांत जिला स्तर से आवश्यक धनराशि स्वीकृत की गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुजारियों की आवासीय सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित धर्मशाला, विद्युत व पेयजल व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने अन्य कक्षों को पहाड़ी स्थापत्य शैली में विकसित करने और सभी आवश्यक सुधार कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल प्रांगण, आकर्षक परिक्रमा पथ, वेटिंग रूम, प्रसाधन गृह, शू रैक, बैठने की व्यवस्था जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके साथ ही सड़क से मंदिर तक संपर्क मार्ग को चौड़ा व सुदृढ़ करने, मुख्य सड़क पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार को पहाड़ी शैली में भव्य स्वरूप देने तथा सीढ़ियों को सुरक्षित व आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण कर राहु शिला तक सुरक्षित पहुंच के लिए रेलिंग, प्लेटफॉर्म व पुल निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के नीचे नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उन्होंने नदी में कूड़ा न डालने और स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।

ad12

मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद सिंह रावत, ग्रामीण निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सुनील जोशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. शिवचरण नौडियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षित जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *