Doon News….मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिव समिति की बैठक ली |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक की। जिसमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खेल, पर्यटन और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई अहम निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को 8 मार्च 2026 तक गर्ल्स टॉयलेट स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में शौचालयों की सफाई व रखरखाव के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा।

मुख्य सचिव ने प्रदेशभर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आवश्यक सुविधाओं से लैस किया जाए और इसके लिए वित्तीय वर्ष 2026-27 के सीएसआर फंड का पूर्ण उपयोग आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास में किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से अपने आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने की अपील की। साथ ही नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों के समीप स्थापित करने पर जोर दिया, जिससे आंगनबाड़ी और स्कूल के बीच का अंतर कम हो सके।

बैठक में विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों का 2 से 3 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी बल दिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि इससे बच्चों को अपने राज्य और उसकी सांस्कृतिक व प्राकृतिक विशेषताओं को समझने का अवसर मिलेगा।
खेल विभाग को खेल अवसंरचना का वर्षभर अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

उन्होंने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शीघ्र शुरू करने और वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए अभी से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने पर जोर दिया। इसके लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से 1000 से 1500 बच्चों को चिन्हित कर दीर्घकालीन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में “वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट” चिह्नित करने को कहा।

प्रशासनिक सुधारों के तहत मुख्य सचिव ने सभी विभागों एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति को आईएफएमएस सैलरी सिस्टम से जोड़ने के लिए आईटीडीए को शीघ्र मैकेनिज्म तैयार करने को कहा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सचिव पर्यटन को “वन स्टेट वन ग्लोबल डेस्टिनेशन” के अंतर्गत 5 से 7 प्रमुख स्थलों के चयन के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक जनपद से अपने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल और “वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल” की सूची शीघ्र साझा करने को कहा गया।

ad12

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रशांत जोशी, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगौली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, बृजेश कुमार संत, दीपक रावत, विनय शंकर पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, सी. रविशंकर, रणवीर सिंह चौहान एवं धीराज सिंह गर्ब्याल समेत जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *