दिव्य व भव्य रूप से मनाया गढ़वाल हितैषिणी सभा भवन का स्थापना दिवस|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गढ़वाल हितैषिणी सभा भवन की स्थापना के 103 वें वर्ष पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया गया स्थापना समारोह में घुगति सांस्कृतिक मंच की निर्देशिका कोमल राणा नेगी की टीम ने मां नंदराज डोली यात्रा की सुंदर झांकी लोक गीतों की विभिन्न प्रस्तुति दी लोक गायिका मनोरमा भट्ट ने भी लोक गीतों की प्रस्तुति दी आयोजित शताब्दी दिवस पर उन पुर्वजों और वरिष्ठों को समर्पित था जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी इस भवन की मजबूत नींव रखी। देश की राजधानी के लुटियंस जोन में स्थित गढ़वाल भवन समस्त गढ़वाली समाज के लिए गर्व का प्रतीक है।
इस समारोह में गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व में जुड़े सदस्यों को जो वर्तमान में 80- 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों का श्रीदेव सुमन वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले गढ़वाल के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उपलब्धि सम्मान से सम्मानित किया गया।

इनमें IAS परीक्षा में 98वीं रैंक हासिल करने वाले श्री प्रद्युम्न बिजल्वाण, पत्रकारिता में उमाकांत लखेड़ा सुनील नेगी, पूनम बिष्ट,जगमोहन सिंह रावत,दीप सिलोड़ी सहित अन्य मीडिया से जुड़े गढ़वाल समाज के विभूतियों का सम्मान हुआ।
टिहरी लोकसभा की सांसद, महारानी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह दिल्ली विधान सभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और दिलशाद गार्डन से पार्षद वीर सिंह पंवार एवं पांडव नगर से पार्षद यशपाल कैंथुरा टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय,विशेष सत्र न्यायाधीश भास्करानंद कुकरेती ने वरिष्ठों को प्रशस्ति पत्र और भवन का भव्य चित्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष श्री सूरत सिंह रावत के स्वागत भाषण से हुई और उपाध्यक्ष शैलेन्द्र नेगी के धन्यवाद ज्ञापन से समापन हुआ। महासचिव डॉ. पवन कुमार मैठाणी ने कुशल संचालन ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। समस्त कार्यकारिणी को उनकी जिम्मेदारियों के सफल निर्वाहन के लिए साधुवाद! और इस सम्मान समारोह में दिल्ली, एनसीआर क्षेत्रों से भारी संख्या में समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही।
