Uttarakhand….विभिन्न गतिविधियों के साथ स्काउट्स गाइड्स शिविर संपन्न |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। ढालवाला स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल,में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का शिविर विभिन्न स्काउट गतिविधियों एवं प्रशिक्षण के साथ संपन्न हो गया।

मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण कहा कि स्काउट एक ऐसी विधा है जो हमें बाल्यकाल से मानवता की सेवा और समाज की लिए कल्याणकारी कार्यों को करने की प्रेरणा देती है। कहा कि स्काउट गाइड्स को और अधिक सुविधाएं दी जानी चाहिए। साथ ही संस्था को अपने स्तर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
समापन पर उन्होंने स्काउट गाइड्स को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए। गाइड का सर्वश्रेष्ठ मेडल साक्षी लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल च स्काउट का सर्वश्रेष्ठ मेडल नवोदय विद्यालय दुआ धार को दिया गया।
कार्यक्रम में सभासद् विनोद सकलानी व रेखा पैन्यूली ने भी विचार रखे। ब्लॉक सचिव जयराम कुशवाहा ने बताया कि शिविर में लगभग 80 स्काउट्स गाइड्स ने प्रतिभाग किया। बताया, नरेंद्रनगर ब्लॉक के सात न्याय पंचायत क्षेत्र इसमें शामिल हुए। बनाली न्याय पंचायत के सीआरसी मनमोहन रांगढ़ ने शिविर के आयोजन की सराहना की।

मौके पर डॉ. संध्या पवांर, आदित्य नारायण सिंह, अखिलेश जोशी, अनिल कुकरेती, बीपी सिंह यादव, रामकृष्ण पोखरियाल, विश्व प्रकाश मेहरा, करम सिंह बिहानिया, सीमा भंडारी, शीतल, उषा तिवारी आदि मोजूद रहे।
