Rishikesh News…. कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के नाम को लेकर उठे विवाद फिर से चर्चा में आ गया है। मंगलवार को कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर जुटे कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हाल में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला के कथित बयानों में अिंकता हत्याकांड में चर्चा में रहे कथित वीआईपी का नाम उजागर हुआ है। जिसपर सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार के भीतर कोई नेता इस प्रकरण में शामिल नहीं है तो झूठे बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। या फिर जिनके खिलाफ बयान आया है, उनकी निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर दंड दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई केवल अंकिता के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी है। दोषियों को सख्त सजा नहीं मिली तो माना जाएगा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा में पूरी तरह विफल है।

ad12

प्रदश्रन में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मधु जोशी, महंत विनय सारस्वत, सरोजनी थपलियाल, मदन मोहन शर्मा, बैसाख सिंह पयाल, विजयपाल रावत, ललित मोहन मिश्र, प्यारेलाल जुगरान, मनोज गुसाईं, भगवान सिंह पंवार, ऋषि सिंघल, मनीष जाटव, कमलेश शर्मा, मधु जोशी, सुमित चौहान, सुभाष जखमोला, अशोक शर्मा, गौरव यादव, सौरभ वर्मा, भूपेंद्र राणा, बप्पी अधिकारी, राजेश शाह, विशाल स्नेह, विजय कुमार, सरदार अमृत सिंह, आदित्य झा, संजय शर्मा, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *