Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: 1670 पदों के लिए रिकॉर्ड 61861 आवेदन, एक पद के लिए औसतन 37 आवेदन|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: देहरादून, 16 दिसंबरः उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदन किए गए। विभाग को 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

Uttarakhand Primary Teacher Recruitment: भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी 11 जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भर्ती प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर सम्पन्न हो।

डॉ. रावत का कहना है, “राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष विभिन्न जनपदों में कुल 61861 आवेदन प्राप्त हुये हैं। शीघ्र ही उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया जायेगा। इसके लिये सभी जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को भर्ती प्रक्रिया नियत समयसीमा में पूर्ण कर चयनित अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिये हैं।”

ad12

जनपद का नामरिक्त पद (A)प्राप्त आवेदन (B)प्रति पद औसत आवेदक (B/A)
पौड़ी230660028.70
अल्मोड़ा241663427.53 
चमोली162604037.28 
टिहरी216610028.24
रुद्रप्रयाग155566736.56
नैनीताल129625548.49
उत्तरकाशी134525939.25
देहरादून97281328.99
बागेश्वर118578048.98
चम्पावत85519061.06
पिथौरागढ़103552353.62
कुल योग167061,86137.04 (कुल औसत)
  • सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा: चम्पावत में प्रति पद सबसे अधिक आवेदक हैं, जहाँ प्रत्येक पद के लिए औसतन 61.06 आवेदक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *