Pauri News… सांगलिया में बालिका जन्मोत्सव आयोजित |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आंगनबाड़ी केंद्र सांगलिया बल्ला में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल के दिशानिर्देशों में बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता तोमर ने महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं के संरक्षण और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने की जानकारी दी। कहा कि बेटियां समाज की सशक्त आधारशिला हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज के सभी वर्गों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

ad12

इस अवसर पर पूजा देवी के परिवार में प्रथम बालिका के जन्म पर उन्हें उपहार स्वरूप महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। वहीं सुपरवाइजर ममता ने लाभार्थियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रि शांति देवी, सहायिका समेत क्षेत्र की अनेक महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *