देहरादूनः ‘ वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ से दिया जागरूकता का संदेश|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादूनः ‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ से दिया जागरूकता का संदेश

देहरादून। विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रफेल होम संस्था की ओर से शहर में ‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ आयोजित किया गया।

रविवार को जागरूकता वॉक का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दून लाइब्रेरी चौक पर गुब्बारे उड़ाकर किया। वॉक में करीब 300 दिव्यांग और बच्चों ने प्रतिभाग किया। डीएम बंसल और सीडीओ अभिनव शाह ने स्वयं बच्चों के साथ पैदल चलकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

वॉक फॉर डिस्एबिलिटी विकास भवन चौक, एस्लेहॉल होते हुए वापस लाइब्रेरी चौक पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने दिव्यांग अधिकारों, समावेशी शिक्षा और पहुंच-सुलभता को लेकर जागरूकता संबंधी संदेश से समाज को संवेदनशील बनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बौद्धिक दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। उनके अधिकारों की रक्षा, योजनाओं का लाभ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने रफेल होम संस्था के प्रयासों की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।

ad12

वहीं, दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ब्राइटलैंड स्कूल की लगभग 50 छात्राओं ने स्लोगन के साथ वॉक में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और समाजसेवी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *