Doon News…. सीएम धामी ने गुरुद्वारे के लंगर में की सेवागुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर रेसकोर्स गुरुद्वारे में मत्था टेका|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें बलिदान दिवस पर रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और शबद कीर्तन श्रवण किया। इस दौरान उन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने संगत के बीच लंगर सेवा भी की। उन्होंने कहा कि धर्म, मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों में गुरु तेग बहादुर साहिब का बलिदान अद्वितीय है। कहा कि उन्होंने प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके आदर्श आज भी समाज को आपसी सद्भाव और एकजुटता की प्रेरणा देते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हेमकुंट साहिब यात्रा को सुगम बनाने के लिए गोविंदघाट-हेमकुंट साहिब रोपवे निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के सभी लाभ सिख समाज तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

ad12

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह साहनी, सचिव राजिंदर पाल सिंह चंडोक, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *