Uttarakhand News..पीएम स्कूलों में कंप्यूटर और साइंस लैब स्थापना में लाएं तेजी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के पीएम स्कूलों की प्रगति की जानकारी ली। निर्देश दिए कि सभी पीएम स्कूलों में कंप्यूटर लैब और पुस्तकालयों की स्थापना कार्य में तेजी लाई जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगले एक माह के भीतर कंप्यूटर लैब पूरी तरह स्थापित हो जाएं और पुस्तकालयों के लिए आवश्यक बजट शीघ्र जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि 32 पीएम स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना प्रक्रिया भी तेज की जाए। जिन विद्यालयों में प्रयोगशाला निर्माण के लिए बजट जारी किया जाना बाकी है, उसका अनुमोदन एक माह के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

सीएस बर्द्धन ने टींकरिंग लैब की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पीएम स्कूलों में खेल मैदान विकसित करने पर भी शीघ्र कार्रवाई करने को कहा, ताकि विद्यार्थियों को खेल और शारीरिक विकास के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

ad12

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 226 विद्यालयों का चयन पीएम विद्यालयों के रूप में किया गया है, जिनमें 34 प्राथमिक और 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 15 अन्य विद्यालयों को भी स्वीकृति मिल चुकी है। पीएम योजना के 22 घटकों में से 16 को शत-प्रतिशत लागू किया जा चुका है, जबकि शेष 6 घटकों पर कार्य विभिन्न चरणों में प्रगतिशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *