Astrology…..4 मूल्यांक की लड़कियों में होती हैं ये खूबियां और खामियां| Click कर जानिये क्या कहते हैं आचार्यश्री ” दैवज्ञ “

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है कि अंकज्योतिष शास्त्र में नौ मूलांकों का बड़ा महत्व बताया गया है, हर मूलांक के लोगों में कुछ न कुछ खूबियां और खामियां जरूर ही देखने को मिल जाती है।

डॉ दैवज्ञ कहते हैं कि मूलांक चार की लड़कियां अत्यधिक महत्वाकांक्षी मानी जाती हैं। इनके अंदर करियर को लेकर एक जुनून देखने को मिलता है। ये सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करती हैं और एक समय बाद सभी को पीछे छोड़ देती हैं।

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 माना जाता है,ज्योतिष में अंक 4 का संबंध राहु से माना गया है। जिसकी कुंडली में ये ग्रह मजबूत स्थिति में होता है उस व्यक्ति को करियर में अपार सफलता मिलती है। इसके अलावा ऐसे जातक बेहद तेज दिमाग और धर्म-कर्म में रुचि रखने वाले होते हैं। मूलांक 4 की लड़कियों में भी ये खूबी देखने को मिलती है। ये लड़कियां कठिन से कठिन परिस्थिति में भी बिल्कुल नहीं घबराती हैं और समस्या का समाधान निकाल ही लेती हैं।

मूलांक 4 की लड़कियों की खूबियां

आचार्य दैवज्ञ विशेषण करते हुए बताते हैं कि मूलांक 4 की लड़कियां भले ही जिद्दी स्वभाव की होती हैं लेकिन इनकी ये जिद्द इन्हें करियर में खूब लाभ देती है। ये अपने जीवन में जो लक्ष्य बना लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती हैं।


मूलांक 4 की लड़कियां आत्मनिर्भर और स्वतंत्र सोच की होती हैं ये जो भी करती हैं अपने दम पर ही करती हैं,लाइफ में खूब पैसा कमाती हैं
इन्हें दूसरों पर निर्भर रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है इसलिए ये कम उम्र में भी खुद के पैरों पर खड़ी हो जाती हैं हालांकि ये दूसरों की मदद करने में काफी आगे रहती हैं, इस मूलांक की लड़कियों के लिए इनका परिवार काफी अहमियत रखता है इसलिए ये अपने माता-पिता या परिजनों का साथ कभी नहीं छोड़ती हैं, शादी के बाद भी ये अपने परिवार वालों को साथ लेकर चलती हैं। मूलांक 4 की लड़कियां अत्यंत साहसी और निडर होती हैं। लाइफ में जोखिम लेने से कभी नहीं घबराती हैं। इस मूलांक की लड़कियां काफी भरोसेमंद भी होती हैं। अपने हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाती हैं।
इनके करियर की बात करें तो ये प्रशानिक नौकरी, वित्त और प्रबंधन जैसे क्षेत्र और बिजनेस में खूब सफलता पा सकती हैं।
मूलांक 4 वाली लड़कियां काफी रोमांटिक मिजाज की होती हैं और अपने प्रेम संबंध को जुनून के साथ निभाती हैं।

मूलांक 4 की लड़कियों के जीवन की खामियां।

ad12

सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध आचार्य दैवज्ञ सचेत करते हुए कहते हैं कि मूलांक 4 की लड़कियों में कुछ खामियां भी देखने को मिलती है जो इनकी करियर और लव लाइफ को कभी-कभी काफी डिस्टर्ब कर देती हैं। उनका कहना है कि यदि ठीक समय पर ज्योतिषीय उपाय न किया गया तो इन लड़कियों का गुस्सा काफी तेज होता है। गुस्से में ये कुछ भी कह जाती हैं। लेकिन इनके गुस्से का एक मुख्य कारण होता है इनकी अपेक्षाएं। ये चाहती हैं कि जिनती शिद्दत से ये दूसरों के प्रति समर्पित रहती हैं उतना ही सामने वाला भी इनके लिए समर्पित रहे। जब ऐसा नहीं होता है तो ये ज्वालामुखी की तरह फट जाती हैं। इसके अलावा मूलांक 4 के स्वामी राहु को उलझन या भटकाव के लिए भी जाना जा सकता है इसलिए इस मूलांक से जुड़े लोग हमेशा तनाव में रहते हैं। इससे बचने के लिए इन लोगों के लिए पूर्ण वैदिक और वैज्ञानिक पद्धति से यंत्र बन जाना चाहिए। राहु के कारण इन लड़कियों में कभी-कभी अहंकार भी देखने को मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *