Uttarakhand News….सीएम धामी ने किया खटीमा-मेलाघाट रोड के पुनर्निर्माण का शिलान्यास|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

खटीमा ( ऊधमसिंहनगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग 107 के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। यह परियोजना ₹2,089.74 लाख की लागत से बनाई जाएगी। परियोजना के अंतर्गत 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिसमें केसी ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य, रोड साइनएज की स्थापना तथा टीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क केवल खटीमा क्षेत्र के विकास की धुरी नहीं है, बल्कि भारत-नेपाल सीमावर्ती संपर्क का भी महत्वपूर्ण मार्ग है। सड़क के सुधारीकरण से खटीमा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को सुगम यातायात सुविधा मिलने के साथ-साथ सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ भू-कटाव रोकने और स्थानीय जल निकासी व्यवस्था के सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा अब शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां से न केवल प्रदेश बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड का हर क्षेत्र सुगम, सशक्त और समृद्ध बने। विकास की हर परियोजना जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। खटीमा-मेलाघाट सड़क परियोजना भी इसी दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “कनेक्टिविटी ही विकास की रीढ़” के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। इसी भावना के अनुरूप राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिए।

ad12

मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दायित्वधारी फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *