Roorkee News….भजन गायक ” बृजेन्द्र सिंह ” हुये सम्मानित, भजनों से बहायी ज्ञान सरिता| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
संगीत की बात ही निराली है। बात अगर भजन संगीत की हो तो कहने ही क्या। ऐसे ही एक भजन गायक हैं बृजेंद्र सिंह जो अपने मधुर कंठ से भक्ति की ऐसी ज्ञान सरिता प्रवाहित करते हैं कि तन व मन भक्तिभाव से परिपूर्ण हो जाता है। भजनों की सुर सरिता बहाने के साथ ही भजन गायक बृजेंद्र सिंह सामाजिक सरोकारों से भी गहरा व सीधा वास्ता रखते हैं। हरिद्वार के रूड़की में आयोजित एक भव्य व दिव्य कार्यक्रम में भजन गायक को बृजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।


दरअसल, भजन गायक बृजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश प्रगति मार्ग फाउंडेशन के सचिव पद का महत्वपूर्ण दायित्व भी संभाल रहे हैं। हाल में ही उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में कार्यमक्रम हुआ। यह कार्यक्रम ऑडिशन इंडिया टैलेंट फाइट 2025 की ओर से फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, रुड़की में आयोजित हुआ।


इस मौके पर भजन गायक बृजेन्द्र सिंह ने भजन-संकीर्तनों की ऐसी ज्ञान सरिता प्रवाहित की वहां मौजूद हर भक्ति भक्ति रस से सराबोर हो उठा।
एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुतियों ने वहां माहौल और भी भक्तिमय हो उठा और हर ओर से एक और एक और की आवाज निकलती रही और भजन गायक बृजेन्द्र सिंह ने निराश भी नहीं किया। उन्होंने जमकर व खुलकर भजनों की प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

ad12

इस विशेष अवसर पर प्रगति मार्ग फाउंडेशन के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तरुण त्यागी सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने बृजेन्द्र सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनका भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *