Uttarakhand News…अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में पहुंचे विधायक अग्रवाल|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। भारी वर्षा के बाद जलमग्न क्षेत्रों में जानकारी लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल प्रभावितों के बीच पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को अपने फोन 24 घंटे खुले रखने, मानसून अवधि तक सतर्क रहने और प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को अग्रवाल चकजोगीवाला, जोगीवालामाफी और साहबनगर पहुंचे। यहां भारी वर्षा से सोबन सिंह रावत का मकान पूरी तरह बहने पर अधिकारियों को फौरी तौर व्यवस्था करने के साथ ही नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए। इसके बाद वह ठाकुरपुर, रायवाला, आडवाणी प्लांट गए। जलमग्न क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक अग्रवाल ने इसके अलावा गौहरीमाफी, अमित ग्राम, गीतानगर, मालवीय नगर और मायाकुंड क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उन्होनें बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी कदम उठाने और फौरी तौर पर राहत देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह, उपखंड अधिकारी सिंचाई सुरेंद्र श्रीकोटी, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता संदीप सेमवाल, संजय, चंद्रमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, मोर सिंह असवाल, हुकुम सिंह रांगड़, गणेश रावत, सागर गिरी, राजेश जुगलान, देवेंद्र सेमवाल, रोहित नौटियाल, प्रदीप धस्माना, सुरेंद्र कुमार, पंकज जुगलान, दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, मनोरमा, माया घले आदि मौजूद रहे।
