Laldhang News…रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

लालढांग चिल्लर खाल सिगड़ी कोटद्वार वन मोटरमार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर फिर दोहराया गया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। शुक्रवार को इस मांग को लेकर संर्घरत परवनी थापा भी मौके पर पहुुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आइये आपको सीधे ही खबर पर लिये चलते हैं।


लालढांग-चिल्लरखाल सिगडी कोटद्वार वन मोटर मार्ग को लेकर सेंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क मार्ग के लिये संघर्षरत परवीन थापा का लालढांग पहुंचने पर मिटठी बेरी तीराहे पर माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा सभी ग्रामीण परवीन थापा को खुल्ली जीप में बैठाकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ नारे लगाते हुए सड़क मार्ग से लालढांग गांधी चैक पर पहुंचे ग्रामीण नारे लगा रहे थे कि एक ही संघर्ष एक ही नारा लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बने हमारा रोड़ नहीं तो बोट नहीं अभी नहीं तो कभी कंडी मार्ग कि मांग को लेकर सभी ग्रामीण एक साथ हो गये है

ad12

आने वाले विधानसभा के चुनाव में ग्रामीणों ने सभी राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है राज्य को बने 25 वर्ष व्यतीत हो गए हैं किन्तु सभी पार्टियों ने बार बार क्षेत्र के ग्रामीणों को छला है लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण आज तक नहीं बन पाया है राज्य के कई मंत्रियों ने इस मार्ग को बनाने का कई बार उद्घाटन कर दिया गया है किन्तु मार्ग नहीं बन पाया
मार्ग निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण बहुत आक्रोशित है आज प्रदर्शन करने वालों में पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मंडल, महिला मंगल दल, किसान संगठन के प्रमुख रूप से किर्ति मोहन दिरवेदी, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल,ग्राम प्रधान रसलपुर कमलेश द्विवेदी,ग्राम प्रधान लालढांग सुनील बिष्ट नवीन चमोली, आर0एस0 मनराल, सुरेन्द्र रावत विमल डबराल जयचंद चतुर्वेदी राजेन्द्र राणा नारायण सिंह रावत हेमा नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य करुणा रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी मनजीत पवार मुन्नी देवी बिशबरदत डोबरियाल सुदन डबराल आदि प्रमुख रूप से थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *