Laldhang News…रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग चिल्लर खाल सिगड़ी कोटद्वार वन मोटरमार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर फिर दोहराया गया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। शुक्रवार को इस मांग को लेकर संर्घरत परवनी थापा भी मौके पर पहुुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आइये आपको सीधे ही खबर पर लिये चलते हैं।

लालढांग-चिल्लरखाल सिगडी कोटद्वार वन मोटर मार्ग को लेकर सेंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क मार्ग के लिये संघर्षरत परवीन थापा का लालढांग पहुंचने पर मिटठी बेरी तीराहे पर माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा सभी ग्रामीण परवीन थापा को खुल्ली जीप में बैठाकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ नारे लगाते हुए सड़क मार्ग से लालढांग गांधी चैक पर पहुंचे ग्रामीण नारे लगा रहे थे कि एक ही संघर्ष एक ही नारा लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बने हमारा रोड़ नहीं तो बोट नहीं अभी नहीं तो कभी कंडी मार्ग कि मांग को लेकर सभी ग्रामीण एक साथ हो गये है



आने वाले विधानसभा के चुनाव में ग्रामीणों ने सभी राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है राज्य को बने 25 वर्ष व्यतीत हो गए हैं किन्तु सभी पार्टियों ने बार बार क्षेत्र के ग्रामीणों को छला है लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण आज तक नहीं बन पाया है राज्य के कई मंत्रियों ने इस मार्ग को बनाने का कई बार उद्घाटन कर दिया गया है किन्तु मार्ग नहीं बन पाया
मार्ग निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण बहुत आक्रोशित है आज प्रदर्शन करने वालों में पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मंडल, महिला मंगल दल, किसान संगठन के प्रमुख रूप से किर्ति मोहन दिरवेदी, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल,ग्राम प्रधान रसलपुर कमलेश द्विवेदी,ग्राम प्रधान लालढांग सुनील बिष्ट नवीन चमोली, आर0एस0 मनराल, सुरेन्द्र रावत विमल डबराल जयचंद चतुर्वेदी राजेन्द्र राणा नारायण सिंह रावत हेमा नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य करुणा रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी मनजीत पवार मुन्नी देवी बिशबरदत डोबरियाल सुदन डबराल आदि प्रमुख रूप से थे
