Pauri News…आपदा प्रभावितों को सौंपे आर्थिक सहायता के चेक|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पौड़ी। जनपद में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से घोषित राहत राशि बांटी गई। प्रभावितों ने संकट की घड़ी में इसे बड़ी राहत बताते हुए सीएम का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को धराली और थराली के अतिरिक्त पौड़ी की आपदा से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त आवासीय भवन स्वामियों और मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसमें से एक हिस्सा एसडीआरएफ मद और शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।
शनिवार को डीएम स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत राशि के चेक वितरित किए। बताया कि आपदा से आवासीय भवन ध्वस्त होने से प्रभावित ग्रामीणों और मृतकों के वारिसों को राहत राशि के चेक सौंपे गये हैं।

बता दें कि अतिवृष्टि और भूस्खलन से तहसील पौड़ी के ग्राम सैंजी, बुरांसी, रैदुल, फलद्वाड़ी, क्यार्द, कलूण व मणकोली में 22 आवासीय भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि 6 लोगों की मृत्यु हुई थी।
