Uttarakhand News….स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

स्यानाचट्टी के पास गडगाड गदेरे से मलबा आने से यमुना नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने से अस्थायी झील निर्मित हुई थी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा कर जल निकासी बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को जलभराव और मलबा आने से स्थानीय लोगों के हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट देने और आवाजाही बाधित होने से आलू की फसल की उचित मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुपड़ा कुंशाला पुल का निरीक्षण भी किया। साथ ही जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर निर्माण कार्य शुरू करने और आवाजाही बहाल होने तक वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। यह भी कि भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को बहाल किया जाए। यमुनोत्री मार्ग को सुचारू कर यात्रा के लिए जल्द खोला जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा संकट की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है तथा प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी, जनक सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
रांसी और कंडोलिया स्टेडियम में खेल ढांचे को बनाए बेहतरः डीएम
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रांसी स्टेडियम, कंडोलिया स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। कहा कि जल्द ही यहां जूडो और बॉलीवॉल की सुविधा शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी ने खेल सुविधाओं के रखरखाव और बेहतर उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने खेल अधिकारी को रांसी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट परिसर के शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, छात्रावास व खेल सामग्री की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैडमिंटन कोर्ट के निरीक्षण के दौरान जूडो हॉल में मैट व जूडो कोच के अभाव को देखते हुए कहा कि हॉल में जूडो मैट के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही जूडो कोच की व्यवस्था कर कोचिंग भी शीघ्र शुरु की जाएगी।
उन्होने खेल विभाग को यूपीआरएनएन द्वारा ड्रेसिंग रुम के नीचे बनाए गए अपूर्ण भवन को प्राथमिकता के आधार पर अपने विभाग को हस्तांतरित कराने और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य में देरी पर डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को अस्थायी निर्माण कार्य शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थायी कार्य के लिए एस्टीमेट देने के निर्देश दिए।
डीएम ने वॉलीबाल के कोच की व्यवस्था के लिए खेल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। छात्रावास के पास वर्षा जल की निकासी व वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगवाने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कंडोलिया इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण के दौरान वुडन फ्लोर व दीवारों की खराब स्थिति पर लोनिवि अधिकारियों को तत्काल एस्टीमेट देने को कहा। टेनिस कोर्ट में पानी के रिसाव और पक्षियों की गंदगी का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए कि स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनने तक रेत और मिट्टी का उपयोग कर मैदान को खेलने योग्य स्थिति में बनाए रखें। मैदान में पशुओं के प्रवेश को रोकने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य स्थानों पर रिवाल्विंग गेट लगाने और मुख्य गेट को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश दिए।

मौके पर अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी विवेक सेमवाल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत आदि मौजूद रहे।
