Uttarkashi News….आधुनिक उपकरणों से की जा रही खोज|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर अत्याधुनिक उपकरणों विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा आदि के साथ क्षतिग्रस्त भवनों में खोजबीन की जा रही है। एसडीआरएफ की डॉग स्क्वाड टीम भी मलबे में दबी जिंदगी के लिए सर्चिंग में जुटी हुई है। आपदा बल गंगनानी में टूटे पुल के फिर से निर्माण के लिए व बीआरओ के साथ सहयोग कर रही है।


हर्षिल में कम्युनिटी किचन स्थापित
एसडीआरएफ ने गुरुवार रात से हर्षिल में कम्युनिटी किचन स्थापित कर आपदा प्रभावित 220 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त आपदा राहत सामग्री प्रभावित ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है। जिसमें स्थानीय पुलिस और अन्य राहत एजेंसियों का सहयोग भी मिल रहा है।
