हरिद्वार तहसील| रिश्वत लेने के आरोप में रजिस्ट्रार कानून गो गिरफ्तार| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस का दावा करे लेकिन हकीकत किसी से छुपी नहीं है। हरिद्वार तहसील में ही सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। देहरादून से आयी विजिलेंस की टीम ने एक रजिस्ट्रार कानूननो को दाखिल खारिज कराने के एवज में 2800 लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जांच के दायरे में दो अन्य कानूनगो भी आये हैं लेकिन लंबी पूछताछ के बाद उन्हें फिलवक्त छोड़ दिया गया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हरिद्वार निवासी संजय सिंह ने लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर एक भूखंड खरीदा है। दाखिल खारिज के लिये आवेदन करने के बाद एक रजिस्ट्रार कानून गो रिश्वत मांग रहा है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के बाद विजिलेंस ने डेरा डाला उक्त रजिस्ट्रार कानून गो को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।