Dheradun News…..इकोलॉजी और इकोनॉमी के अनुरूप बनाएं प्रस्ताव|Click कर जानिये किसने कही ये बात

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Dheradun News : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 जून को वाराणसी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय“ की भावना के अनुरूप ऐसे ठोस और नवाचारपरक प्रस्ताव तैयार किए जाएं जो प्रदेश के समग्र, सतत और संतुलित विकास को नई गति प्रदान कर सकें।

उन्होंने अधिकारियों को राज्य में बच्चों के पोषण, शारीरिक और मानसिक विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों का भविष्य ही राज्य और देश का भविष्य है, उनके समग्र विकास के लिए समेकित और लक्ष्य आधारित योजना बनाई जाए।

सीएम ने आईसीडीएस (समेकित बाल विकास योजना), खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खेल विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा, ताकि बच्चों को उचित पोषण, खेल गतिविधियां, स्वास्थ्य सेवाएं और मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को इस योजना का लाभ मिले, यह प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। सीएम ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए 112 हेल्पलाइन नंबर का अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को नियमित रूप से कुपोषण और एनीमिया के मामलों की समीक्षा करने और बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस बात पर भी बल दिया कि जिलास्तर पर ऐसे प्रयासों की निगरानी और मूल्यांकन की व्यवस्था सशक्त की जाए।

ad12

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, सचिव विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *