Uttarakhand Weather….गर्मी से मिली राहत, मौसम ने बदली करवट| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडियाह हाउस
मौसम ने राहत दी है। उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट बदली और राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश होने की खबर है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा खबर यह भी है कि पर्वतीय जिलों में भी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में नदियों का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
कई दिनों से हो रही तेज गर्मी के बाद रविवार सुबह देहरादून में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रिस्पना और बिंदाल समेत अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया। भारी बारिश के चलते नदी नाले के किनारे रहने वाले लोगों को लाउड स्पीकर से सचेत किया जा रहा है।
अन्य पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने व तेज हवा चलने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 20 जून तक प्रदेश भर में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।