Badrinath News….माणा गांव स्थित घंटाकर्ण मंदिर के कपाट 15 June को खुलेंगे|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Badrinath News : बदरीनाथ। बदरी विशाल के क्षेत्र रक्षक भगवान घंटाकर्ण के मंदिर के कपाट 15 जून को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में खुलेंगे। इसी के साथ माणा स्थित मंदिर में तीन दिवसीय जेठ पुजा भी शुरू हो जाएगी।



घंटाकर्ण पूजा समिति के अध्यक्ष जगदीश रावत ने बताया कि घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खोलने और जेठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि 15 जून को सुबह विधिविधान से मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शाम चार बजे मोहन सिंह मोल्फा व देव पश्वाओं द्वारा दौड्या पूजा और इसके बाद भजन संध्या आयोजित होगी। 16 जून को बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं और ग्रामीणों द्वारा तोक अनुसार सांस्कृक्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक हयात सिंह परमार होंगे।

ad12



17 जून को खेल प्रतियोगिताओं के समापन के बाद दोपहर में लोकगायक दरवान नैथवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगां समारोह का समापन बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला करेंगे। इसी दौरान पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर माणा गांव के प्रधान पीताम्बर मोल्फा ने बताया कि जेठ पुजा के लिए प्रवासी और श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष गुमान सिंह बडवाल, सरपंच रघुवीर सिंह परमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *