Rishikesh News….कांगेस करेगी आंदोलन|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-गढ़वाल

ऋषिकेश। रायवाला ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक ग्रामसभा साहबनगर आयोजित हुईं। बैठक में जनसमस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेसजनों ने आम लोगों के साथ चर्चा की।

बैठक में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पार्टी आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने और उनके समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए आम लोगां से सुझाव भी लिए जा रहे हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला और कार्यकारी अध्यक्ष दीपा चमोली ने कहा कि हर क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं। जिनके निराकरण के लिए जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मीना थापा व गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि हाईवे के करीब होने के बावजूद साहबनगर क्षेत्र अति पिछड़ा है। मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण परेशान हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा की सड़कों समस्या के लिए वनमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की किया जाएगा।

ad12

मौके पर भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, रवि राणा, अंशुल त्यागी, केके थापा, ममता राणा, निर्मल थापा, शांति देवी, पद्मा थापा, अंजू शाही, हरभजन सिंह चौहान, टीकाराम व्यास, बुध बहादुर गुरुंग, बलवंत चंद रमोला, जय बहुगुणा, सुरेंद्र खुराना, विजय रावत, शार्दूल सिंह नेगी, जंगबहादुर गुरुंग, अमित कार्की, बल बहादुर थापा, भक्त बहादुर, रमेश कश्यप, पार्वती गुरुंग, रेखा शर्मा, शांता शर्मा, आशा सिंह चौहान, रोशन व्यास, विजय सिंह बिष्ट, पूरण चंद रमोला, जीवलाल शर्मा, ओम प्रकाश पांडे, विनोद थापा, संदीप खंतवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *