International Yoga Day 2025 …21June को भराड़ीसैंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

International Yoga Day 2025 : देहरादून। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 10 देशों के राजदूत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को आरोग्य और स्वस्थ्य रहने का मंत्र दिया है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल की है। इसी क्रम में 11वां योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है।

निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रतिवर्ष के तरह इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम चमोली जनपद में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

ad12

उन्होंने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। सभी गणमान्य 20 जून दोपहर तक भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम मेंएक हजार से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *