Uttarakhand News…इस Number पर बताएं अपनी समस्याएं और सुझाव|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। मुनिकीरेती और ढालवाला क्षेत्र में जन सुविधाओं की बेहतरी के लिए पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। निकाय के नागरिक टोल फ्री नंबर पर समस्याओं की सूचना के साथ ही अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं।

बुधवार को नगरपालिका सभागार में अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने टोल फ्री नंबर जारी किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से नगर में सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 7351344999 पर संपर्क करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पालिका की यह पहल क्षेत्रवासियों और निकाय के बीच एक सेतु का काम करेगी। इससे पालिका के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जनसेवा की भावना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पालिका का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध रूप से समाधान करना भी है।
इस दौरान उन्होंने टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने के साथ ही जागरूक नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की।
मौके पर अवर अभियंता सचिन, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतुरा, विकास सेमवाल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, किशन लाल भट्ट, पिंकी तड़ियाल, मायाराम, बाबू सिंह, महिपाल, मनोज, मुकुल आदि मौजूद थे।