Pauri News… ” मां ” के नाम पर रोपे विभिन्न प्रजातियों के पौधे| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी जगमोहन डांगी

विकास खंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम बुटली गांव में आज मां के नाम पेड़ कार्यक्रम में ग्राम बुटली के प्रवासी समाजसेवी चंद्र प्रकाश कुकरेती की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम कुकरेती स्वर्गवास दिनांक 9 अप्रैल को नोएडा में हो गया था।
उनकी स्मृति में उनकी पुत्री अनामिका शुक्ला कुकरेती एवं पुत्र अमन कुकरेती द्वारा मां के नाम एक पेड़ समलौण के तौर पर मां बाल कुंवारी एवं नागराजा मंदिर में विभिन्न प्रजाति के दो दर्जन पौध रोपण किया उन्होंने सभी पेड़ो की सुरक्षा के लिए साथ साथ टी गार्ड भी लगाएं है। चंद्र प्रकाश कुकरेती ने बताया उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कुछ वर्षों से नोएडा एनसीआर में सो पेड़ लगाए हैं।

ad12


अपनी पैतृक गांव में भी प्रत्येक वर्ष कम से कम 25 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। आज मातृत्व दिवस पर दो कई पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती उर्मिला देवी,वरिष्ठ नागरिक धर्मदत्त कुकरेती,कमल सिंह गुसाई, श्रीमती सुनीता देवी,श्रीमती सुदामा देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *