Haridwar News…स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के दिवंगत वंशजों को भी समर्पित होंगी श्रद्धांजलियाँ- जितेन्द्र रघुवंशी|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार। प्रति माह की भाँति स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों ने आज देश भर में हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों तथा शहीद स्थलों पर एकत्रित होकर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत का गायन तथा पुष्पांजलियां समर्पित करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में शहीद जगदीश वत्स पार्क, जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह राणा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगीत के गायन के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि समर्पित की।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने देश भर में आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों में उपस्थित सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “समूचे देश में जिस उत्साह के साथ अपने पूर्वजों के सम्मान के लिए इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है, उससे यह विश्वास हो गया है कि हम लोग स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा में सफल होंगे।” उन्होंने इन कार्यक्रमों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों से आग्रह किया कि, “अब अगली पीढ़ी को भी इन कार्यक्रमों में जोड़ने के लिए स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के जिन वंशजों का निधन एक माह की अवधि में हुआ हो, उनकी श्रद्धांजलि सभा भी इसी के साथ जोड़ कर श्रद्धांजलि समर्पित करने की भी व्यवस्था बनानी चाहिए। संयोग से आज रामनवमी पर्व भी है, अतः इस अभियान की शुरुआत आज से ही करते हैं।”
कार्यक्रम के अन्त में इस माह दिवंगत हुए स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के वंशजों को श्रद्धांजलि समर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के हरिद्वार ज्वालापुर प्रभारी आदित्य प्रकाश उपाध्याय ने किया।
इन कार्यक्रमों में आदित्य गहलोत, शिवेंद्र गहलोत, कैलाश वैष्णव, डा. आशा रघुवंशी, मंजुलता भारती, कमल छाबड़ा, नरेन्द्र कुमार वर्मा, वीरेन्द्र गहलोत, अशोक चौहान, सुखवीर सिंह, आदित्य प्रकाश उपाध्याय तथा अंशुल गहलौत के साथ ही गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।
उधर रुड़की में ऐतिहासिक वटवृक्ष, ब्लॉक रुड़की, बहादराबाद, लक्सर एवं ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्मृति स्तंभ पर भी संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु, सुरेन्द्र कुमार सैनी, सुशील कुमार शर्मा, राजीव कुमार सैनी, श्रीमती राजकुमारी सैनी, अशोक चौहान, यशवंत सिंह सहित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने उपस्थित होकर अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी है।