PMGSY के चौथे चरण में बारहमासी सड़क से जुड़ेंगी आबादी|
Uttarakhand News : देहरादून। बीते वित्तीय वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत उत्तराखंड में 814 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है। राज्य की प्रगति को देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना के तीसरे चरण में स्वीकृत 09 पुलों के लिए बजट भी जारी कर दिया है।

उत्तराखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹900 करोड़ के वित्तीय लक्ष्यों के सापेक्ष लगभग ₹933 करोड़ की धनराशि व्यय की गई है, जो विगत वर्ष 2023-24 में किए गए व्यय से ₹133 करोड़ अधिक है। इसी प्रकार भौतिक उपलब्धि में भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में 814 किमी मार्गो का निर्माण किया गया है, जो वर्ष 2023-24 की उपलब्धि से 206 किमी अधिक है।