Pauri……सरकार के तीन साल @ कल्जीखाल में भी बतायी तीन साल की उपलिब्धयां| अभिषेक नेगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी-अभिषेक नेगी
पौड़ी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा पौड़ी क्षेत्र के विकास खंड कल्जीखाल में सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए। गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी विधानसभा विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन कानून लागू होने से आज हर वर्ग का बच्चा सरकारी नौकरी पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, कृषि यंत्र, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किए। वहीं उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

1- कार्यक्रम में समस्त रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजना की जानकारी दी गई व विभाग से संबंधित समस्या से पीड़ित लाभार्थियों की समस्या का समाधान भी किया गया!
2- बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भेट की गई।
कार्यक्रम में गिदरासु के ज्वालपा किमोली नवज्योति स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए कार्यक्रम में समस्त विभागों एवं एक योग्यता सीएलएफ ,महिलाओ द्वारा सब्जी पहाड़ी उत्पाद, बद्री गाय घी, अचार, जूस, आवला केंडी, मशाले, नमकीन, इत्यादि स्टॉल में लगाए गए कुल कुल बिक्री 8660/रूपये हुई।

इस अवसर पर विकासखंड द्वारीखाल प्रशासक महेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, डॉ आशीष गुसाई, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।