Pauri News..बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करने की कोशिश|” और खायी सौं “| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी गढ़वाल

बच्चे मन के सच्चे होते हैं और अच्छे तो होते ही हैं। बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों की भी अहम होती है। बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में शिक्षक अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण में। यहां बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत की गयी।

ad12


दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण के छात्र छात्राओं ने स्थानीय स्थल खिर्सू का भ्रमण किया। जिसमें बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को विकसित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू भेटवाल के मार्गदर्शन में एसएमसी अध्यक्ष दयाल सिंह,शैक्षिक भ्रमण समिति में मातबर सिंह,विनोद चैहान,मेघा डिमरी,सोनम रौथान,आशा खंडूरी महेश जोशी, गीता संह,भागेश्वरी,नवीन प्रकाश सहित कक्षा 11एवम कक्षा 12 के कुल 176 छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया।समस्त अध्यापकगणांे द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए इसके संरक्षण की शपथ ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *