Roorkee News…विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार| Click कर पढ़िये पूरी News
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में सांगठनिक सक्रियता एक अप्रैल व एक मई के आगामी विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। गंगा वाटिका , शिव मंदिर वाली गली , महालक्ष्मीपुरम दिल्ली रोड रुड़की में जनपद कार्यकारिणी सहित खानपुर,लक्सर,बहादराबाद,नारसन,रुड़की, भगवानपुर ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। वक्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई। मंथन किया किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को और अधिक सशक्त तरीके से बुलंद किया जाए ।

गढवाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीएस लागू करने के विरोध में आंदोलन किया जाएगा जिस क्रम में
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) लागू किए जाने के फैसले का पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड लगातार विरोध कर रहा है। संगठन ने सांसदों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है ।
जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी ने कहा कि आगामी 1 मई दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर अपनी भविष्य एवं बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की दिशा में एक सशक्त कदम उठाएं । जिला मंत्री दीपक चौहान ने कहा ति यह लड़ाई केवल पेंशन की नहीं है बल्कि सम्मान और सुरक्षित भविष्य की लड़ाई है । जब तक सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।
संगठन के संरक्षक रविन्द्र रोड,ईसम सिंह, ने भी विरोध कार्यक्रम के संचालन में सुझाव दिये।
बैठक को राधा ,रंजीत कौर,शिवांगी राज,निरूपमा धीमान,चंद्रकान्त बिष्ट,सदाशिव भास्कर,शैलेन्द्र कुमार गौड,ज्योतिराम ,
सरदार कुलदीप सिंह,जौली प्रसाद,संजय वत्स,कुलदीप कुमार सैनी ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता ईसम सिंह व संचालन विकास कुमार शर्मा ने किया।