Pauri…..राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का ” सड़क छाप मुद्दे ” पर विरोध|अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ीअभिषेक नेगी की Report

पौड़ी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पौड़ी के रामलीला मैदान मे पहुंचे राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट का पौड़ी कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया, लगाए मुर्दाबाद के नारे, विधानसभा की गर्माहट से पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बचाव में महेंद्र भट्ट का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पहाड़ियों और विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया जिससे भट्ट प्रतिपक्ष के सवालों के घेरे में आ गये और पौड़ी कांग्रेस ने इस प्रकार के विचारों को घृणित मानसिकता से पहाड़ियों के विरोध में सवाल खड़े कर दिए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ने कहा कि सरकार के भले ही 3 साल पूरे हो गए हैं

ad12

लेकिन निराशाजनक रहें हैं भाजपा सरकार में मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस प्रकार से सदन में पहाड़ियों का अपमान किया था सांसद भट्ट ने उनके बचाव में प्रदर्शनकरियों को सड़क छाप शब्द का प्रयोग किया वह निंदनीय है इसलिए पौड़ी आगमन पर भट्ट का पुरजोर विरोध किया और जिस तरह आज भी पुलिस द्वारा हमें जबरन दबाव बना कर गिरफ्तार किया गया उससे कांग्रेस दबने वालों में नहीं है गलत का विरोध करते रहेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ,आशीष नेगी , जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह , जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी , यशोदा नेगी , आयुष भंडारी , अमन नेगी , मुकुल कुमार आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *