Uttarakhand के 05 शहरों में विकसित होगी URMP|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। नगर निगम सभागार में यूआरएमपी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम और संबंधित विभागों की ओर से किए जा रहे नदी प्रबंधन संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG), जल शक्ति मंत्रालय एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA), आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के पांच शहरों (गंगोत्री-यमुनोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी-काठगोदाम एवं रामनगर) में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) विकसित की जानी है।

बैठक में नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागो को एकजूटता के साथ यूआरएमपी को विकसित किए जाने के लिए संबंधित एजेंसी को सहयोग प्रदान करने की अपील की गइ्र। नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिषन, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, रेन वॉटर हारवेस्टिंग अन्तर्गत किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों से भी अवगत कराया गया।

बैठक में एनएमसीजी एवं एनआईयूए द्वारा यूआरएमपी को तैयार किए जाने के लिए राहुल सचदेवा, इसलीन कौर और नामित फर्म ली. एसोसिएट्स के मुगधा शेखर व राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के मॉनिटरिंग विशेषज्ञ, रोहित जयाड़ा द्वारा यूआरएमपी के मुख्य उद्देश्यों, वर्त्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए बेसलाइन डाटा, स्वॉट विश्लेषण, अंतर क्षेत्रों के लिए प्लानिंग डिजाइन करने के साथ ही यूआरएमपी के प्रगति की मॉनिटरिंग के बारे जानकारी दी गई।

ad12

इस दौरान अन्य विभागों द्वारा एसटीपी प्लान्ट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट, सीवर, सेप्टिक टैंक प्रबंधन सम्बन्धित कार्यों की भी जानकारी भी दी गई। बैठक में रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त, सुरेन्द्र सिंह तहसीलदार, अरविंद नेगी एसडीओ यूपीसीएल, डॉ पीके चन्दोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अनिल रावत उप प्रभागीय वनाधिकारी, संजीव कुमार वर्मा परियोजना प्रबंधक सीवर परियोजना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *