Haridwar News…उदयन शालिनी फेलोशिप ने मनाया| अंतराष्ट्रीय महिला दिवस|Click कर जानिये कार्यक्रम की बड़ी बातें

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार । उदयन शालिनी फेलोशिप की ओर से स्थानीय होटल ग्रैंड शिवा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।
“कार्यवाही में तेजी लाना” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शालिनीयो के द्वारा अलग अलग गतिविधियां हुई। कार्यक्रम में कुछ नया दर्शाते हुए, इस बार महिलाओं के अलग अलग रूप फैशन शो के द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र शिक्षिका ,जर्नलिस्ट ,जज डॉक्टर ,ग्रहणी ,इंजीनियर एवं समाज सेविका , सी. ए. आदि महिलाओं की भागीदारी जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए यह संदेश दिया कि “महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है।”


सभी मुख्य अतिथियों ने शालिनीयों का प्रस्तुति के लिए उत्साहवर्धन किया। यू एस एफ उत्तरी क्षेत्रीय प्रबंधक रितु खुराना ने यू एस एफ कार्यक्रम के बारे में बताया । कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए हरिद्वार चेप्टर की संयोजक रूपल अरोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय पर बातचीत की ओर इसके बारे में बताया, सभी शालिनीयो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में सुश्री रितु खुराना (यूएसएफ उत्तरी क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक), सुश्री सिमरनजीत कौर (सिविल जज (एस.डी.)/सचिव डी.एल.एस.ए.), डॉ. अर्चना (बाल रोग विशेषज्ञ और भारतीय वायुसेना में पूर्व सैनिक), सुश्री बीटा गर्ग (न्यू सेंट थॉमस अकादमी की प्रिंसिपल), सुश्री गीता शर्मा (बाल देखभाल और सामाजिक कल्याण विभाग), डॉ. प्रवेश तोमर (प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष), डॉ. राधिका नागरथ (चिन्मया एजुकेशन सोसाइटी की संयुक्त सचिव, प्रसिद्ध लेखिका और पत्रकार), डॉ. प्रिया आहूजा (फिटनेस कोच और फिजियोथेरेपिस्ट),

ad12

डॉ. स्वाति मिश्रा (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और प्रेरक वक्ता), सुश्री संगीता (डी.एल.एस.ए. में पैनल एडवोकेट), सुश्री रूपल अरोड़ा (एफ एच आई सी की मालिक और हरिद्वार संयोजक), सुश्री सीमा (एडवोकेट और हरिद्वार चैप्टर की कोर ग्रुप सदस्य) , डॉ. संध्या वैद (प्रोफेसर और हरिद्वार चैप्टर की कोर ग्रुप सदस्य), सुश्री दीपा (कार्यक्रम समन्वयक), सिमरन (सहायक कार्यक्रम समन्वयक), 145 छात्र (शालीनिया) और पूर्व शालिनी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *