Haridwar News…पहाड़ी संस्कृति को ” साकार ” कर गया होली मिलन कार्यक्रम| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

पहाड़ी महासभा की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहाड़ की वैभवशाली संस्कृति के साक्षात दर्शन हुये। इसे हर कोई गदगद होकर बाग-बाग हो गया। उत्तराखंड की पारंपरिक होली का रंग भी घुला तो लोक गीतों व लोक नृत्यों की अद्भुत छटा मनभावन सावन कर गयी। पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल, खड़खड़ी, हरिद्वार में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहाड़ी के तमाम रंग एकसार हुये और हर कोई इन्हीं रंगों में रंग या।


दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुये इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुये। पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल, खड़खड़ी, हरिद्वार के होनहार छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पूरे कार्यक्रम को होली के रंग में ही रंग दिया। पहाड़ लोक संस्कृति के तमाम पहलुओं को साक्षात प्रकट करता यह कार्यक्रम में लोगों को खूब भाया।

ad12


पांडव नृत्य से लेकर गीतों का ऐसा जादू चला कि हर कोई नृत्य की छटा बिखेरने लगा। इस मौके पर तमाम अन्य होली संबंधित प्रस्तुतियां भी हुयीं। इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरूण व्यास, पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल, खड़खड़ी, हरिद्वार के संस्थापक हरीश भदूला, वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल, दिनेश जोशी, दिनेश चंद्र सकलानी, एसपी चमोली, दिनेश लखेडा समेत कई लोग मौजूद रहे। संचालन दीपक जखमोला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *