Pauri News… ” नारी सम्मान समारोह ” कुछ खास करने वाली नारियों को मिलेगा सम्मान| अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

पौड़ी जिले के विकास खंड कल्जीखाल के सभागार में 8 मार्च समय 9:30 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा प्रतिवर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

ad12

नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम में कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा इसमें आशा कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षिकाएं व मेधावी छात्रो सहित अन्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि राजकुमार पोरी विधायक पौड़ी, महंत दलीप रावत विधायक लैंसडाउन होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बीना राणा व क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रशासक महेंद्र सिंह राणा की अहम भूमिका रहेगी, इस अवसर पर विकास खंड का समस्त प्रशासन सहित क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *