Pauri Garhwal..नीलकंठ क्षेत्र के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। नीलकंठ क्षेत्र में प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत मल्टीलेवल पार्किंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कूड़ा प्रबंधन, सड़क, पैदल मार्ग समेत अन्य सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकाकारियों की बैठक ली।

सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी डा. चौहान ने नीलकंठ क्षेत्र के लिए लोनिवि, विद्युत, पेयजल, एएमए जिला पंचायत को विभागीय कार्ययोजनाओं संबंधी डीपीआर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान तीर्थयात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम व सुविधाजनक बनाने के लिए नीलकंठ क्षेत्र में 325 चौपहिया वाहनों की क्षमता के लिए प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के डिजाइन डीएम के सामने रखे गए। डीएम ने अधिकारियों को पार्किंग सहित प्रस्तावित अन्य सभी योजनाओं की डीपीआर भविष्य की सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार करने को कहा।

ad12

डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि नीलकंठ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के साल दर साल बढ़ती संख्या और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रुपरेखा तैयार किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम वीरेंद्र भट्ट, एएमए जिला पंचायत सुनील कुमार, एसडीएम प्रशिक्षु कृष्णा त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी समेत अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *