आनंद मार्ग….. ” तीन दिन योग-ध्यान ” Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


पावन नगरी ऋषिकेश में तीन दिन बेहद खास होंगे। यूं तो यहां हर रोज ही योग-ध्यान का अभ्यास होता है लेकिन आनंद मार्ग पर चलने का सुकून और ही है। हर साल की तरह इस साल भी यहां आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से यहां तीन दिवसीय योग-ध्यान शिविर हो गया है। आइये आपको विस्तार से इस शिविर की जानकारी देते हैं। सेमीनार के प्रशिक्षक आचार्य संजीवानंद अवधूत हैं।

दरअसल, आनंद मार्ग प्रचारक संघ ऋषिकेश के श्यामपुर खदरी रोड स्थित प्रभात मेमोरियल स्कूल के प्रांगन में त्रिदिवसिय योग ध्यान पर आधारित अध्यात्म व समाजिक विषय पर सेमिनार जिला देहरादून में शुरू हो गया है। इस अवसर पर वाराणसी हरिद्वार,मेरठ व देहरादून के अलावे अन्य जनपदों से वरिष्ठ अवधूत,वरिष्ठआचार्य,तात्विक एवं वरिष्ठ साधक के साथ महिला

ad12

आचार्या अवधुतिका भक्तगण पधार रहे है।नियमित प्रातः 5 बजे से ही गुरु सकाश व पंचजन्य के साथ शुरुवात होकर रात्रि के 10 बजे आवर्त कीर्तन तक लगातार तीन दिन चलेगा। नियमित प्रातः 7 के 8 योगध्यान ,प्रातः 10 बजे से 12 बजे सेमिनार विषय पर व्याख्यान अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रवचन।सेमिनार के दूसरे दिन सायं को स्कूल बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *