कारगिल विजय दिवस| शहीदों को याद किया और किया वृक्षारोपण| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, रायवाला, अनिल शर्मा
kargil vijay divas पौराणिक देवभूमि सोसाइटी (पंजी.) के तत्वाधान में राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर रायवाला देहरादून में हरेला पर्व ” कार्गिल विजय शौर्य दिवस ” के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके कार्गिल शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित की गई ।
kargil vijay divas संस्था अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व इस अवसर पर आम अमरूद किन्नू कागजी नींबू लींची करौंदा आंवला हरड बहेडा पिप्पल वृक्ष बटवृक्ष बेलवृक्ष आदि लगाने का विशेष पुण्यदायी है । के 100 / – पौधे आम अमरूद लींची किन्नू कागजी नींबू जामुन कालेज परिसर में लगए एवं 150/ – फलदार छायादार औषधीय पौधे ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को वितरित पौधे किए गये । ताकि घर -घर फल का वृक्ष हो पर्यावरण शुद्ध हो “पौराणिक देवभूमि सोसाइटी पंजी.” प्रति वर्ष हरेला पर्व पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करती है ।
kargil vijay divas इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव ने पौधे लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की शिक्षक एस एस राणा ने कहा ” हरेला पर्व ” के साथ साथ कार्गिल विजय दिवस पर पौधे लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देना परमार्थ है विधालय के छात्र/छात्राओं ने भी पौधे लगाए । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत सचिव ममता पंत श्रमती मंजू धामी जी.पी. कोठियाल सुनीता खण्डूडी पूर्व वीडीसी बीना बंगवाल पूर्व वीडीसी भगवती प्रसाद सेमवाल रजनी पोखरियाल सुशमा तिवाडी शशि राणा रेखा पंत शुशमा चमोली शोभा वडोला शोभा सुन्दरियाल अनिता जुगलान आदि मौजूद रहे ।