38वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतने पर ” वासु ” का स्वागत| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

लालढांग।लालढांग नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास एवं कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज के छात्र वासु द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मलखंब प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर लालढांग की जनता द्वारा वासु का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास एवं कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा सुबह काली मंदिर में पूजा अर्चना की।

उसके बाद लालढांग गांधी चौक से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास तक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो का शुभारंभ रसूलपुर मिट्टीबेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा वासु तथा छात्रावास वार्डन योगेश्वर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लालढांग के सभी बाजार वासियों द्वारा रोड शो के दौरान वासु और उसके साथियों पर पुष्प वर्षा की गई। वासु के स्वागत के लिए अभिनव पब्लिक स्कूल, लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों तथा भारतीय स्टेट बैंक के समस्त कर्मचारियों द्वारा अपने अपने संस्थान के बाहर पुष्पवर्षा कर रोड शो का स्वागत किया गया।

ad12

कुंवर प्रभा डिग्री कॉलेज के स्टाफ द्वारा अपने महाविद्यालय के बाहर इस भव्य रोड शो का स्वागत किया गया। विजय घिल्डियाल तथा प्रदीप कुमार द्वारा कटेवड चौक पर छात्र वासु का स्वागत किया गया । रोड शो का समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग में किया गया। जहां समसपुर कटेवड प्रधान कुमारी रेखा तथा रंजन दीप संधू द्वारा छात्र वासु और उसके साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर छात्रावास वार्डन योगेश्वर ने सभी लोगों को धन्यवाद किया एवं छात्र वासु को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर यशपाल रावत, मोहित सैनी, मोहन चंद हतेली, गोपाल, अरुण, दीपक, अनीता, रोजी, अनिल, जॉनी, मनजीत कौर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *