Uttarakhand…विधायक निधि से 05 लाख रुपये की घोषणा|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-.

ऋषिकेश। गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की।

शनिवार को सुमन विहार बापूग्राम स्थित विद्यालय में मंत्री अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्राओं खुशबू यादव, आसना परवीन, भारती, राधिका को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विद्या निकेतन में विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण द्वारा स्वयं को जानने और समझने योग्य बनाया जाता है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है। दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। उनकी दूरगामी सोच से देश को 35 वर्षों बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है। कहा कि हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है।

ad12

मौके पर मेयर शंभू पासवान, रविंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार, विद्यालय संचालक बंशीधर पोखरियाल, प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, संजय शास्त्री, प्रताप सिंह राणा, प्रमोद शर्मा, गोविंद सिंह रावत, रीना शर्मा, प्रिंस मनचंदा, मुस्कान, हर्षवर्धन रावत, सचवीर भंडारी, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *