T L M प्रतियोगिता का आयोजन|रा प्रा वि मंगोलपुरा के छात्रों ने प्रथम स्थान , दूसरे स्थान पर रा प्रा वि श्यामपुर तथा तीसरे स्थान पर रा प्रा वि मीठीबेरी रहे । अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गैण्डी खाता के प्रांगण में समानता फाउंडेशन की ओर से न्याय पंचायत लालढांग के समस्त प्राथमिक विद्यालयों द्वारा T L M प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत लालढांग के समस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभा किया। उनके द्वारा बनाए गए सभी शिक्षा से संबंधित रचनात्मक एवं कार्य शैली का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपने परिवेश एवं गणित के प्रति तथा अपनी भाषा के प्रति कितना लगाव है।


इस कार्य हेतु सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मन एवं विषय संबंधित विभिन्न प्रकार के चार्ट एवं प्रोजेक्ट का निर्माण किया तथा अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया कि बच्चे किस प्रकार अपने परिवेश से सीख सकते हैं।


बच्चों द्वारा बनाए गए सभी प्रोजेक्ट एवं चार्ट पर आधारित समानता के पदाधिकारी ने आपसी संवाद किया तथा विभिन्न प्रकार के प्रश्न उत्तर किये। इस प्रदर्शनी में रा प्रा वि मंगोलपुरा के छात्रों ने प्रथम स्थान , दूसरे स्थान पर रा प्रा वि श्यामपुर तथा तीसरे स्थान पर रा प्रा वि मीठी बेरी रहे ।

ad12

इस मौके पर श्रीमती अनीता सोढ़ी, रविंद्र चौहान , यशपाल दरगन , तारा सिंह , पुनीत नेगी , नितिन देवरानी , अशोक कुमार, सरिता रावत , विभा नेगी , अजय शर्मा तथा सामान्य फाउंडेशन की ओर से परमवीर सिंह , गुनीत तथा पूरी टीम उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *