Uttarakhand…हड़ताल ने बजाये ” बाजार के बाजे “. काम के पड़े लाले| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

उत्तराखंड, ब्यूरो प्रभारी


अधिवक्ताओं व स्टांप वेंडर्स की हड़ताल ने खासी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। एक दिन ही हड़ताल ने बाजार के बाजा बजा दिये हैं। उप-निबंधक कार्यालय से लेकर तहसील परिसरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इससे बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिये जाने की भी खबर है।

आॅन लाइन वर्क कल्चर को लेकर अधिवक्ताओं व स्टांप वेंडर्स में खासा रोष है। इसके विरोध में पहले से ही आवाज उठती रही है। कुछ माह पहले हड़ताल हुयी थी जो बेअसर साबित हुयी थीे हालंाकि उस वक्त शासन की ओर से भरोसे की मीठी गोली जरूर दी गयी थी। लेकिन इस बीच, फिर खबर आयी कि आॅन लाइन कल्चर आने वाला है। जिस पर विरोध के स्वर मुखर हुये और हड़ताल के रूप में तब्दील हो गये। हड़ताल का पूरे प्रदेश पर व्यापक असर देखा गया है। बैंकर्स से लेेकर अन्य लोग कार्यों को लेकर इधर से उधर भटकते नजर आये।

ad12


मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि सरकार ने उक्त फैसला वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
हरिद्वार तहसील के अधिवक्ताओं की ओर से सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन भी भेजने की खबर है। वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष पंवार ने बताया कि सरकार का जनसरोकारों से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन ही आखिरी रास्ता रह जाता है। वहीं वकालत के छात्र अंश मनवाल ने भी सरकार के फैसला का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *