Laldhang के इस गांव में फिर आया गुलदार| दहशत में ग्रामीण| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


लालढांग के चमरिया में दिन दहाड़े आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर में चमरिया गांव गुलदार घूमता दिखाई दिया।ग्रामिणो ने भगाया तो गुलदार नयागांव में आकर किसान मो जावीद के गन्ने के खेत मे चला गया। वन विभाग को सूचना दी तत्काल मोके पहुचे वन कर्मीयो ने गन्ने के खेत की निगरानी की। वनक्षेत्राधिकारी हरीश गरोला टीम सहित मोके पर पहुँच कर खेत को चारों ओर घेर लिया ।

गुलदार इधर उधर भागने लगा।भारी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ने में टीम कामयाब रही ।वनक्षेत्राधिकारी हरीश गरोला ने बताया गुलदार चमरिया गांव से पकड़ लिया गया तीन दिन पहले कटेबड़,रसूलपुर ,मीठीबेरी में देखा गया था जिसकी सूचना डीएफओ को दी थी।उच्चाधिकारियों से गुलदार पकड़ने की परमिशन ले ली गयी थी।गुलदार आज गन्ने के खेत से पकड़ लिया गया है।रेस्क्यू सेंटर लेक जाकर परीक्षण किया जाएगा।

ad12


रेस्क्यू टीम में वाइल्ड लाइफ के विशेषक माने जाने वाले निर्भीक वन कर्मी अमित सैनी की भूमिका रही ।सवेरे से ही टीम लगी हुई थी टीम में ,डॉक्टर ध्यानी, पंकज कुमार,राहुल,हनुमंत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *