Laldhang News…फिर आया गुलदार| ग्रामीणों की अटकी सांसें| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में गुलदार की चहल-कदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे ग्रामीण दहशत मे हैं।
लालढांग, रवासन नदी किनारे बसी लालढांग की नेपाली बस्ती के पास मझाडी में गुलदार आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार सवेरे ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र चंद कदमो की दूरी पर अचानक गुलदार के आने से तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। वन दरोगा गौतम राठौर टीम के साथ मौके पर पहुँचे दो घंटे के कड़े प्रयास के बाद गुलदार को जंगल की ओर खदेडा जा सका ।इस दौरान गुलदार के हमले में वन आरक्षी अमित कुमार आंशिक रूप से चोटिल हो गया।