Uttarakhand News,,,विवाह बंधन में बंधे 05 युगल|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Hrishikesh: Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बसंतोत्सव मेले में नंदिनी फाउंडेशन की ओर से सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवविवाहित पांच युवतियों को जरूरत का सामान और उपहार प्रदान की गई।
झंडा चौक स्थित भरत मंदिर परिसर में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में नैना व अमन, पायल व भारत, कामिनी व संजय, राहुल व मनीषा और नैना व कुलदीप का विवाह बंधन संपन्न किया गया। सामुहिक विवाह के दौरान सभी जरूरतमंद जोड़े नए जीवन को लेकर काफी खुश थे।
इस अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को जरूरत का सभी सामान भी प्रदान किया गया। वहीं नवविवाहित युगलों को निर्मल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राम सिंह महाराज और संत जोत सिंह महाराज ने भी आशीर्वाद दिया गया।
मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, सुधीर कुकरेती, गीता कुकरेती, विनय उनियाल, रवि शास्त्री, सुरेंद्र भट्ट, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, केएल दीक्षित, गोविंद सिंह रावत, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण रावत आदि मौजूद रहे।